बिलासपुर गांधी चौक पर जानलेवा स्टंटबाजी, चार युवक पुलिस की गिरफ्त में

बिलासपुर : स्टंटबाजी मामला शहर की कानून-व्यवस्था और सड़क सुरक्षा को लेकर एक गंभीर चेतावनी बनकर सामने आया है। शहर के सबसे व्यस्त और संवेदनशील इलाकों में शामिल गांधी चौक रोड पर चलती कार में जानलेवा स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने त्वरित और सख्त कार्रवाई की।
वायरल वीडियो में देखा गया कि हुंडई i-20 कार (क्रमांक CG12 BT 1243) में सवार युवक चलती गाड़ी की खिड़कियों और दरवाजों पर बैठकर खतरनाक स्टंट कर रहे थे। यह घटना गांधी चौक रोड जैसे अत्यधिक भीड़भाड़ वाले मार्ग पर हुई, जहां हर समय वाहनों और पैदल यात्रियों की आवाजाही बनी रहती है। इस तरह की लापरवाही किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकती थी।
पुलिस जांच में सामने आया कि यह स्टंटबाजी जानबूझकर की गई थी और इसका उद्देश्य सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल कर लोकप्रियता हासिल करना था। मामले में पुलिस ने चार युवकों—वंश सक्तेल, कुनाल साहू, शाहरूख इरानी और वाहन चालक हर्षवर्धन सिंह—को चिन्हित किया है।
बिलासपुर स्टंटबाजी मामला में सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281 और 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया है। इसके साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 (खतरनाक ड्राइविंग) और धारा 189 के तहत भी कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को जब्त कर लिया है और वाहन चालक के ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि सड़क पर स्टंटबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे और आम नागरिकों की सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।






