गाँव में मातम का माहौल…तलाब में डूबने से दो बच्चो की मौत
गरियाबंद- ज़िले के ग्राम नहरगाँव में एक दर्दनाक हादसा हो गया है यहाँ दो बच्चों के तालाब में डूबने से मौत हो गई है, पुलिस और ग्रामीणों के द्वारा रेशक्यू कर तालाब से निकाला गया, तालाब में बच्चों का खेलना या नहाना आम-सी बात है.
लेकिन नहरगाँव से एक ऐसी दुखद खबर सामने आई है कि शायद अब लोग अपने बच्चों को तालाब में नहाने या खेलने की अनुमति ना दें. दरअसल, नहरगाव में दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. बता दें की दोनों बच्चों की उम्र लगभग 9 से 12 साल के बीच थी दोनों बच्चे सुबह से अपने घर से निकले थे और काफ़ी समय तक जब दोनों बच्चे अपने अपने घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उन्हें ढूँढना शुरू किया वही रात तक़रीबन 11 बजे दोनों बच्चो का शव तालाब से निकाला गया घटना की जानकारी मिलते ही रात में ही थाना प्रभारी राकेश मिश्रा की टीम मौके पर पहुँच बच्चों के शव को अस्पताल लाया गया और शव को मर्चूरी में रखा गया जहां सोमवार सुबह तहसीलदार की उपस्थिति में डाक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमार्डम कर दोनों बच्चों की शव को परिजनों को सौपा गया वहीं इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है.