बस्तर संभाग

तम्बाकू नियंत्रण की नीतियों के लिए आयोजित हुई जिला स्तरीय कार्यशाला

प्रथम चरण में जिले के 8 ग्राम पंचायतों को धुम्रपान मुक्त घोषित करने की प्रक्रिया हुई प्रारंभ

नारायणपुर, 02 अगस्त 2024 // छत्तीसगढ़ राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा राज्य में निरंतर तम्बाकू नियंत्रण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टी.आर. कुंवर के निर्देश पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा ब्लूमबर्ग परियोजना छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम, पुलिस, आदिम जाति कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, शिक्षा, कृषि, खाद्यय एवं औषधी प्रषासन, आबकारी और परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित हुये। तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम की जिला नोडल अधिकारी डॉ. यखलेश्वरी ठाकुर द्वारा मानव शरीर में तम्बाकू के हानिकारक प्रभावों सहित तम्बाकू नशा मुक्ति केंद्र की सेवाओं की जानकारी दी गई, साथ ही कार्यक्रम अंतर्गत जिले में संचालित गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। संभागीय सलाहकार प्रकाश श्रीवास्तव ने तम्बाकू नियंत्रण के विभिन्न विभागों की भूमिका बारे में बाताया साथ ही तम्बाकू नियंत्रण की नीतियों एवं कानूनों की जानकारी दी गयी एवं धुम्रपान मुक्त पंचायत के दिशा निर्देशों को विस्तार से बताया। प्रशिक्षण में जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव सिंह बघेल द्वारा तम्बाकू नियंत्रण हेतु सभी विभागों के माध्यम से अभियान चला कर जिले को धुम्रपान मुक्त किये जाने की पहल करने की बात कही गई और टोल फ्री नम्बर 104 एवं 1800-11-2356 का आवश्यकता होने पर उपयोग करने की अपील की गई। तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान की भारत सरकार की गाईड लाईन के अनुरुप जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थाओं को तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान घोषित किये जाने हेतु सुझाव दिया गया।
इस कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई की संरक्षण अधिकारी सरिता बंजारी द्वारा एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान की जानकारी दी गई तथा जिले में इस अभियान के माध्यम से बच्चों को नशे से दूर करने के लिए अंतर्विभागीय समन्वय से गतिविधियों के आयोजन की बात कही गई।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है