छत्तीसगढ़ में कलयुगी बेटे ने कुल्हाड़ी से काट कर ले ली मां की जान, लाश के पास बैठ कर गा रहा था गाना

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सोमवार को एक बेटे ने अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी। बेटे ने मां पर कुल्हाड़ी से हमला किया। इसके बाद शव के कई टुकड़े कर दिए। हालांकि, हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
यह पूरी घटना कुनकुरी थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, महिला का नाम गुला बाई और आरोपी का नाम जीत राम यादव है। सोमवार सुबह बेटे ने अपनी मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर मार डाला। फिर शव के पास बैठकर गाना गाने लगा।
हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके बाद पुलिस को मामले को मामले की जानकारी दी गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आरोपी को हिरासत में लिया। फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है।
जांच कर रही पुलिस
जशपुर पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने घटना की पुष्टी करते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर गई और बेहद विभत्स दृश्य देखा। आरोपी हत्या के बाद काफी आक्रामक हो गया था, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, क्योंकि हत्या के बाद भी वह गाना गा रहा था।
एसपी ने बताया कि अभी आरोपी की मानसिक बीमारी, नशे की स्थिति और पारिवारिक विवाद इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर उससे पूछताछ और जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले में अपराध दर्ज कर लिया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।