छत्तीसगढ़रायपुर संभागसरगुजा संभाग
SIR से सरगुजा के लोग बिहार में जाकर डाल सकेंगें वोट, भाजपा अपने फायदे के लिए कर रही लागू – टीएस बाबा

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया को लेकर प्रदेश में राजनीतिक माहौल गर्म है। पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि SIR व्यवस्था को भाजपा केवल अपने राजनैतिक लाभ के लिए लागू कर रही है। सिंहदेव ने दावा किया कि इस व्यवस्था से लोगों को बिहार व अन्य राज्यों में जाकर वोट डालने का मौका मिलेगा, जिससे चुनावी नतीजों पर असर पड़ सकता है।
सिंहदेव ने बताया कि सरगुजा जिले में तीन दिन तक SIR फार्म उपलब्ध नहीं हो सके, जिससे आम लोगों को मुश्किलें आईं। उन्होंने BLO से नाम जोड़ने की पारंपरिक प्रक्रिया को ज्यादा उचित बताया और नए बदलाव को जनता विरोधी कदम कहा।
देखे वीडियों






