Chhattisgarh News : पति से बात करने के शक में महिला ने कर दी स्कूली छात्रा की जमकर पिटाई

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में पति से फोन पर बात करने के शक ने सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा करा दिया। बाजार के बीचों बीच एक महिला और स्कूली छात्रा एक-दूसरे के बाल खींचते और नाखून से नोचते हुए मारपीट करती नजर आईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा
जनकपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को महिला छात्रा से बात करने के लिए समझाने पहुंची, लेकिन बात बिगड़ते ही मामला हाथापाई तक पहुंच गया। वीडियो में दोनों को एक-दूसरे के बाल खींचते, नाखून से चेहरा नोचते और जोर-जोर से चिल्लाते देखा जा सकता है।
भीड़ जुटी, किसी ने छुड़ाया, किसी ने बनाया
यह पूरा घटनाक्रम बीच बाजार हुआ, जिससे मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और कई देर तक तमाशा चलता रहा। कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग करने की कोशिश की, जबकि कई लोग मोबाइल निकालकर वीडियो रिकॉर्ड करते रहे।

छात्रा के चेहरे पर चोट, पुलिस पहुंची तो गायब
झूमाझटकी में छात्रा के चेहरे पर कई जगह नाखून के गहरे निशान पड़ गए, जिसे देख आसपास मौजूद लोग भी हैरान रह गए। सूचना मिलते ही जनकपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को थाने ले गई, लेकिन तब तक छात्रा वहां से चली गई थी।
पति से बात के शक पर फूटी महिला की नाराज़गी
महिला ने पुलिस को बताया कि छात्रा उसके पति से बार-बार फोन पर बात करती थी, जिस पर उसने कई बार रोक लगाई, लेकिन छात्रा नहीं मानी। महिला का कहना है कि उसने पति के फोन में छात्रा के कॉल रिकॉर्ड देखे, इसी बात को लेकर वह समझाने गई थी, मगर बहस बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गई।
FIR नहीं चाहती महिला, पुलिस जांच में जुटी
महिला ने फिलहाल किसी तरह की लिखित शिकायत दर्ज कराने से इनकार किया है और मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहती। जनकपुर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और वायरल वीडियो व प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई पर विचार कर रही है।






