छत्तीसगढ़ के इस सरकारी स्कूल में छात्राओं से करता था छेड़छाड़, गुरुजी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जहां थाना सिमगा क्षेत्र के एक विद्यालय में अध्ययनरत नाबालिक छात्राओं के साथ जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर छेड़छाड़ करता था। आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी देवलाल साहू (52 वर्ष) निवासी ग्राम बनसांकरा, थाना सिमगा पर छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं। इस संबंध में धारा 74 बीएनएस एवं 9(G), 10, 11, 12(VI), 12 पाक्सो एक्ट के तहत 03 अलग-अलग अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

यह मामला बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सिमगा विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल कामता का है. स्कूल के प्रधान पाठक देवलाल साहू द्वारा कक्षा 8वीं में पढ़ने वाली छात्राओं के शारीरिक शोषण किए जाने की शिकायत हुई है. दरअसल, जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे द्वारा भेजे गए प्रतिवेदन के अनुसार शिक्षक देवलाल ने 19 सितंबर को दोपहर में छात्रा को प्रमाण पत्र बनवाने के बहाने एक मकान में ले जाकर शारीरिक शोषण किया. इसी तरह की घटना 30 अगस्त को भी उसी कक्षा की एक छात्रा के साथ हुई थी.
शुक्रवार की घटना की शिकायत होने से न केवल स्कूल, बल्कि गांव में बवाल मच गया. छात्रा के परिजनों ने प्रधान पाठक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. बताते हैं कि 30 अगस्त को छात्रा के साथ हुई घटना की जानकारी स्कूल की शिक्षिका हेमा देवांगन को थी लेकिन उनके द्वारा घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को नहीं दी गई. जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिवेदन के आधार पर संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संजीव श्रीवास्तव ने प्रधान पाठक देवलाल साहू और शिक्षिका हेमा देवांगन को भी सस्पेंड कर दिया.